मोदीनगर-मुरादनगर नगरपालिका का विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

मोदीनगर: स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी ने मोदीनगर-मुरादनगर नगरपालिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों शहरों की सफाई व्यवस्था को देखा। उनके निरीक्षण से पालिका अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। विशेष सचिव शिवसहाय अवस्थी शनिवार को सबसे पहले मुरादनगर में पहुंचे। वहां उन्होंने रेलवे रोड, देहधा, मेन बाजार, रावली रोड आदि कई जगह पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मिली खामियों को दूर करने के आदेश दिए। उन्होंने मोदीनगर की भूपेंद्रपुरी, तिबड़ा रोड, बादल मार्केट, मेन रोड आदि जगहों पर निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को देख उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सतर्कता बरतते हुए हमें लोगों को जागरूक करना है और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना है। इस मौके पर मुरादनगर ईओ निहारिका चौहान, मोदीनगर ईओ शिवराज सिंह, मोदीनगर नगपालिका के सफाई निरीक्षक मुरारीलाल के अलावा एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति भी मौजूद रहे। उन्होंने सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों के बारे में ईओ से पूरी जानकारी ली। मोदीनगर में डाली जा रही सीवरेज पाइपलाइन और नाला निर्माण की कार्य प्रगति के बारे में उन्होंने पूछा और तय समय सीमा में उनको पूरा कराने के आदेश दिए।